PATNA: पहले से मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है. बिहार में सुधा दूध के दाम में वृद्धि कर दी गयी है. सुधा दूध औऱ डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली संस्था बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सभी प्रकार के दूध के दाम में वृद्धि का एलान कर दिया है. 24 अप्रैल से लोगों को बढा हुआ दाम देना होगा.
बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से दो से तीन रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) कहा है कि दूध उत्पादन करने वाले लोगों का पैसा बढ़ाया जा रहा है, इसके कारण दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है. कॉम्फेड के अधिकारियों ने कहा कि सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 के बजाये 62 रुपये होगी. 24 अप्रैल से टोन्ड मिल्क की कीमत 49 रुपए लीटर होगी. सुधा गाय का दूध अब 52 रूपए प्रति लीटर के दर से मिलेगा. सभी तरह के दूध में 2 से 3 रूपए की बढ़ोतरी की गयी है.
6 महीने में ही बढ़ाया दाम
दूध की कीमत बढ़ने से फिर से बिहारवासियों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा. बिहार में दूध और दूध के प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा बिक्री सुधा डेयरी की है. दाम में वृद्धि से किचन का बजट बिगड़ेगा. सुधा डेयरी पिछले तीन साल से लगातार दूध की कीमतें बढ़ा रही है. कॉम्फेड ने करीब 6 महीने पहले यानि 10 अक्टूबर 2022 को ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. अब फिर से ग्राहकों पर बोझ डाल दिया है. सुधा दूध के दाम बढ़ने के बाद दूसरी कंपनियों के दूध के दाम में इजाफा होने की संभावना है.