ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

जहानाबाद में महिला सिपाही की मौत, पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में कई पुलिसवाले घायल, दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग

जहानाबाद में महिला सिपाही की मौत, पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में कई पुलिसवाले घायल, दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग

24-Jul-2021 01:50 PM

Reported By: Ajit Kumar

JEHANABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के जहानाबाद में एक महिला सिपाही की मौत हो गई है. पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में महिला सिपाही की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई अन्य पुलिसवाले भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. घटनास्थल पर मौजदू पुलिस के सीनियर अधिकारी हालात को काबू करने में जुटे हुए हैं.


घटना जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र की है. यहां एनएच 110 पर नेहालपुर गांव के पास पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में एक महिला सिपाही की मौत हो गई है. उग्र भीड़ के हमले के बाद महिला सिपाही की जान गई है. अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है.



पुलिस  उग्र भीड़ की ओर से पुलिस के ऊपर जबरदस्त रोड़ेबाजी की गई है. कई पुलिसवाले घायल हुए हैं जबकि एक महिला सिपाही की मौत हुई है. भारी संख्या में पुलिसबल को बुलाया गया है. सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है. भीड़ काफी उग्र है. महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडे से लैश होकर सड़क पर मौजूद हैं.


घटनास्थल पर मौजदू डीएसपी ने बताया कि सरता गांव इ रहने वाले गोबिंद मांझी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. उसे न्यायायिक हिरासत में औरंगाबाद जेल में रखा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मधनिषेध विभाग की कार्रवाई में गोबिंद मांझी की गिरफ़्तारी हुई थी. ज्यूडिशियल कस्टडी में गोबिंद की मौत होने के कारण मुआवजे के लिए रोड जाम किया गया था. इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. 



डीएसपी ने बताया कि रोड़ेबाजी की घटना के क्रम में कई पुलिसवाले घायल हो गए. इस दौरान भगदड़ में एक महिला सिपाही की साड़ी गाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे वह निकल नहीं पाई और कुचलकर उसकी मौत हो गई. महिला सिपाही खगड़िया जिला की रहने वाली थी. जिसका नाम कांति देवी है. इस घटना के बाद पुलिस की टीम उग्र भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. 


इस घटना को लेकर सीनियर अधिकारियों को सूचना दी गई है. हालात पर काबू पाने के लिए एक्स्ट्रा फ़ोर्स बुलाया गया है.


Editor : First Bihar