ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल'

जहानाबाद में महिला सिपाही की मौत, पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में कई पुलिसवाले घायल, दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sat, 24 Jul 2021 01:50:47 PM IST

जहानाबाद में महिला सिपाही की मौत, पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में कई पुलिसवाले घायल, दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग

- फ़ोटो

JEHANABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के जहानाबाद में एक महिला सिपाही की मौत हो गई है. पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में महिला सिपाही की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई अन्य पुलिसवाले भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. घटनास्थल पर मौजदू पुलिस के सीनियर अधिकारी हालात को काबू करने में जुटे हुए हैं.


घटना जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र की है. यहां एनएच 110 पर नेहालपुर गांव के पास पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में एक महिला सिपाही की मौत हो गई है. उग्र भीड़ के हमले के बाद महिला सिपाही की जान गई है. अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है.



पुलिस  उग्र भीड़ की ओर से पुलिस के ऊपर जबरदस्त रोड़ेबाजी की गई है. कई पुलिसवाले घायल हुए हैं जबकि एक महिला सिपाही की मौत हुई है. भारी संख्या में पुलिसबल को बुलाया गया है. सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है. भीड़ काफी उग्र है. महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडे से लैश होकर सड़क पर मौजूद हैं.


घटनास्थल पर मौजदू डीएसपी ने बताया कि सरता गांव इ रहने वाले गोबिंद मांझी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. उसे न्यायायिक हिरासत में औरंगाबाद जेल में रखा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मधनिषेध विभाग की कार्रवाई में गोबिंद मांझी की गिरफ़्तारी हुई थी. ज्यूडिशियल कस्टडी में गोबिंद की मौत होने के कारण मुआवजे के लिए रोड जाम किया गया था. इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. 



डीएसपी ने बताया कि रोड़ेबाजी की घटना के क्रम में कई पुलिसवाले घायल हो गए. इस दौरान भगदड़ में एक महिला सिपाही की साड़ी गाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे वह निकल नहीं पाई और कुचलकर उसकी मौत हो गई. महिला सिपाही खगड़िया जिला की रहने वाली थी. जिसका नाम कांति देवी है. इस घटना के बाद पुलिस की टीम उग्र भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. 


इस घटना को लेकर सीनियर अधिकारियों को सूचना दी गई है. हालात पर काबू पाने के लिए एक्स्ट्रा फ़ोर्स बुलाया गया है.