PATNA: गलवान घाटी में शहीद होने वाले बिहार के पांच लालों को वीरता पदक दिया जाएगा. ये पांच जवान चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए थे. सभी जवान बिहार रेजिमेंट में तैनात थे.
वीरत पदक पाने वाले जवानों में बिहटा के सुनील, समस्तीपुर के अमन, सहरसा के कुंदन, भोजपुर के चंदन और वैशाली के जयकिशोर को यह वीरता पदक मिलेगा. इसके अलावे बिहार रेजिमेंट के कर्नल बी संतोष बाबू को जो हैदराबाद के रहने वाले थे उनको महावीर चक्र और नायब सूबेदार नुडूराम सोरेन को उड़ीसा के रहने वाले थे उनको वीर चक्र मरणोप्रांत दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल 15-16 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एएलसी पर हुई झड़प में कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले का भारत के जवानों ने करारा जवाब दिया था. जवावी कार्रवाई में भारत के जवानों ने चीन के करीब 40 से अधिक सैनिकों को मार गिराया था.