SASARAM: बिहार में बढ़ती गर्मी और लू के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना लोगों के लिए चुनौती बन गई है।खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोहतास जिला प्रशासन ने बच्चों को राहत देने का फैसला लिया है। जिले में स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। अब जिले के सभी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 बजे से लेकर 10:30 ही किया जाएगा।
दरअसल, रोहतास में लू और बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश दिया है। डीएम के आदेश के मुताबिक 20 अप्रैल से अगले आदेश तक प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के स्कूलों का संचालन सुबह साढ़े छह बजे से 10.30 बजे होगा। दो शिफ्ट वाले प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल की तरह संचालित होंगे।
रोहतास डीएम ने एसडीएम, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। आदेश की अवहेलना कर विद्यालय को संचालित करने वाले प्रधानाध्यापकों और संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को लू से बचाने का हर संभव उपाय जरूर करें।