बिहार : खेत में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, रात के अंधेरे में मिलने के लिए बुलाई थी गर्लफ्रेंड, घरवालों ने मार डाला

बिहार : खेत में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, रात के अंधेरे में मिलने के लिए बुलाई थी गर्लफ्रेंड, घरवालों ने मार डाला

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. रात के अंधेरे में प्रेमिका के साथ पकड़े गए प्रेमी को उसके घरवालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका अपने आशिक को खेत में मिलने के लिए बुलाई थी, जिसकी भनक उसके घरवालों को लग गई थी. फिलहाल पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की है, जहां कनकी मुसहरी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक राजा सदा (पिता भुवन सदा) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने एक बागीचे में गया था, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई की वजह से प्रेमी राजा सदा गंभीर रूप से घायल हो गया और गुरुवार को उसकी मौत हो गई.


मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष के 3 लोगों घूरत सदा, दीपू सदा और भगवान सदा को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोपी बनाया है.सभी आरोपी फरार हैं। घनश्यामपुर पुलिस ने युवक की प्रेम प्रसंग में पिटाई से मौत की पुष्टि की है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय संतोष कुमार झा ने कहा कि मृतक युवक राजा सदा का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों बगीचे में मिलने गए थे. इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.इसकी वजह से युवक की मौत हो गई.उन्होंने कहा कि यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला है. उन्हें न्याय व्यवस्था और पुलिस पर पूरा भरोसा है.


वही घनश्यामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद ने प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या के मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब हुए युवक के घर पहुंचे तो देखा कि युवक गंभीर हालत में पड़ा हुआ था और उसके मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने कहा कि वही पर युवक की मौत हो चुकी थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.