बिहार : नकली सिपाही को पुलिस ने पकड़ा, शराब के नशे में जमा रहा था धौंस, गाड़ी की डिक्की से दारू की बोतल भी बरामद

बिहार : नकली सिपाही को पुलिस ने पकड़ा, शराब के नशे में जमा रहा था धौंस, गाड़ी की डिक्की से दारू की बोतल भी बरामद

DARBHANGA : बिहार के दरभंगा में पुलिस ने एक नकली सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो शराब के नशे में ट्रैफिक जवान बनाकर धौंस जमा रहा था. पुलिस ने इसकी गाड़ी की डिक्की से शराब भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.


मामला दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना का है. यहां पुलिस ने एक नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस लिखे बाइक पर सवार था और शराब के नशे में लोगों पर धौंस जमा रहा था. इतना ही नही जांच करने पर पुलिस को उस शख्स के बाइक की डिक्की से शराब भी बोतल भी बरामद हुई है. आरोपी शख्स का नाम संजय यादव बताया जा रहा है.



दरअसल शुक्रवार की दोपहर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गंगवार पावर ग्रिड के पास एक बाइक सवार शम्भू नाथ झा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने घर कबीरचक जा रहा था. तभी आरोपी व्यक्ति पीछे से पुलिस लिखे बाइक से आया और शम्भू को रोक कर कहा कि आप ट्रिपल लोड बाइक चला रहे हैं, अपने बाइक का कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाइए. इसको लेकर दोनों के बीच थोड़ी नोक झोंक हुई. फिर आरोपी ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया. 


इतने में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मामला बढ़ने पर बाइक सवार ने विश्वविद्यालय थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पे पहुंची और आरोपी संजय यादव को हिरासत में लेकर थाने ले आई. आरोपी संजय यादव शराब के नशे में था और उसकी बाइक की डिक्की में पुलिस को शराब की बोतल भी बरामद हुई है. 


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके चाचा पुलिसकर्मी हैं और ये बाइक उसके चाचा की है, जो मधुबनी जिले के किसी थाने पे पदस्थापित हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शम्भू नाथ झा ने लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.