DARBHANGA : बिहार के दरभंगा में समाज को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है. तीन दोस्तों ने मिलकर एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें विधायक प्रतिनधि का बेटा भी शामिल है. बदमाशों ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान की है, जहां तीन दोस्त एक नाबालिग लड़की को खींचकर खेत में ले गए और वहां एक ने लड़की के साथ रेप किया. इस दौरान वहां मौजूद दो दोस्तों ने मोबाइल में वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि इसमें जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी के प्रतिनिधि रामऔतार राय का बेटा भी शामिल है. जब लड़की के साथ बलात्कार हो रहा था तो जेडीयू विधायक के प्रतिनिधि का बेटा अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो बना रहा था, जिसे बाद में वायरल कर दिया.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. पीड़िता की ओर से संबंधित थाना में कांड संख्या 91/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिरौल के डीएसपी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर बिरौल थाना पुलिस के समक्ष पीड़ित लड़की द्वारा दिए बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बाबू साहेब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
औराही पंचायत के सरपंच मेथो देवी और विधायक प्रतिनिधि रामऔतार राय के बेटे का नाम शामिल होने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में विधायक प्रतिनिधि रामऔतार राय और उसके सेज भाई सरपंच के पति केदार राय ने बताया कि इस घटना से उनके बेटे का कोई लेना देना नहीं है.
उधर एफआईआर में लड़की ने बताया है कि 10 अप्रैल को घास काटने के दौरान मिसी गांव के एक युवक बाबू साहेब राय ने मुंह दबा कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. डीह कलना के दो युवक देवा राय और राहुल राय ने मिलकर इसका वीडियो बना लिया. तीनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए घटना की जानकारी किसी को नहीं देने को कहा. फिर बीते 5 मई को घास काटने के दौरान बाबू साहेब राय ने छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया. विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चला गया.