Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Aug 2023 01:34:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग होनी है। इसरो के अनुसार इसको लेकर जो समय तय है कि उसी समय मिशन पूरा होगा। अब ऐसे में आज जब बिहार के सीएम से सवाल किया गया तो वो बगली झांकने लगे। उस दौरान देखने पर यह महसूस हो रहा था कि सीएम नीतीश कुमार को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। सीएम ने पत्रकारों के चंद्रयान-3 से जुड़े सवालों पर पहले तो चुप हो गए उसके बाद अपने बगल में खड़े भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के तरफ से इसके बारे में जानकारी मिलने के उपरांत भी सीएम अच्छी तरह से समय नहीं पाए और महज एक औपचारिकता निभाते हुए नजर आए।
दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर का उद्धाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि - चंद्रयान-3 लैंडिंग हो रही है। तो पहले तो सीएम सवाल समझ ही नहीं पाए, उसके बाद उनके बगल में खड़े अशोक चौधरी ने उन्हें इसके बारे में बताया। उसके बाद महज सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि - अरे चलिए अच्छी बात है, ई सब में तो ठीक है।
मालूम हो कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं। लगातार जेडीयू के कई नेता यह कहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री इंजीनियर हैं और उन्हें राज्य का किस तरीके से विकास हो इस बारे में बेहतर ढंग से जानकारी है। ऐसे में जब आज चंद्रयान से जुड़े सवालों को लेकर नीतीश कुमार चुप दिखे तो यह सवाल उठना शुरू हो गया कि - क्या नीतीश कुमार जानबूझकर इसको लेकर कुछ नहीं बोलना चाहते थे या फिर इसके सही में उन्हें चंद्रयान को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
इधर , बापू परीक्षा परिषद के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- हम बस चाहते थे कि एक जगह सभी परीक्षा एक जगह हो। उसे लेकर यह भवन बना है। यह खुशी की बात है। आज बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई यहां पर कर सकते हैं। निशुल्क कोचिंग भी यहां पर बच्चों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह भवन बन रहा था तभी हमने कहा था कि इस भवन का नाम बापू के नाम पर रखा जाए इसलिए इस भवन का नाम बापू परीक्षा परिसर है।