छपरा में युवक की हत्या, बदमाशों ने चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस

छपरा में युवक की हत्या, बदमाशों ने चाकू से गोदा, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA : बिहार के छपरा में बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. 


वारदात सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है. यहां चांद कुदरिया गांव में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी आफताब आलम (20) रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आफताब की चाकू मारकर हत्या की गई है. 


इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि आफताब आलम के मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया हुआ था, जिससे बात करने के बाद आफताब आलम घर से बाहर निकल गया. देर तक वह घर वापस लौट कर नहीं आया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव नहर के समीप देखने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी. 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.