1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 May 2021 07:17:06 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA : बिहार के छपरा जिले में लॉकडाउन गाइडलाइंस का पालन कराने के दौरान दिव्यांग दुकानदार को घसीटकर पीटने के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. सारण के पुलिस कप्तान ने आरोपी थानेदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जिसने बड़ी बेरहमी से दिव्यांग दुकानदार को पीटा.
घटना सारण जिले के दिघवारा थाना की है, जहां शीतलपुर बाजार पर लॉकडाउन गाइडलाइंस का पालन कराने के दौरान थानेदार ने एक दिव्यांग दुकानदार को बुरी तरह पीट दिया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने देखा कि शीतलपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास कई दुकान खुले थे. इसी को लेकर दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद पुलिस वालों ने एक दिव्यांग दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा गया कि दिव्यांग युवक को दिघवारा थाना प्रभारी दिनेश कुमार दास घसीटकर लात से मार रहे थे. इस घटना का वीडियो देख कर दिव्यांग से दुर्व्यहार के दोषियों पर उचित करवाई की मांग कर रहे थे. वायरल वीडियो जब सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने देखा तब उन्होंने दिघवारा थाना के प्रभारी को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.