Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
CHHAPRA : बिहार के छपरा में एसपी संतोष कुमार ने दो दारोगा और दो एएसआई समेत 11 पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. थाने में बदतमीजी करने को लेकर पुलिस कप्तान ने एक दारोगा और एक जमादार के ऊपर एक्शन लिया है. जबकि खनन परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान को लेकर एसपी ने अन्य 9 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है.
छपरा पुलिस कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एकमा थाना में फरियादियों के साथ बदतमीजी करने को लेकर दो पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया. गुरूवार को एसपी ने एकमा थाना के पु०अ०नि० शुभनारायण तिवारी और स०अ०नि० तरूण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को अजय साहू की पत्नी संतोषी देवी रामपुर बिन्दालाल के साथ चल रहे नाली के पानी बहाव विवाद को लेकर महेश प्रसाद की पत्नी जानकी देवी अपने रिश्तेदार प्रमोद कुमार को लेकर थाने आई थी. इस दौरान थाने में पुलिस अफसरों ने बदतमीजी की.
बाडी थाना के बंगरा गांव के रहने वाले सुदर्शन प्रसाद के बेटे प्रमोद कुमार ने थाना में उपस्थित जमादार तरूण कुमार से विवादित मामले के संबंध में पूछ - ताछ की. लेकिन पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार के साथ दुर्व्यवहार के साथ पेश आये. उन्होंने फौरन एसपी को इसकी जानकारी दी. उसी वक्त पुलिस कप्तान ने प्रमोद कुमार के मोबाईल पर सम्पर्क कर मामले का जायजा लिया.
प्रमोद कुमार से थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से बात कराने हेतु बोलने पर थाना में उपस्थित दारोगा शुभनारायण तिवारी को फोन दिया गया. दारोगा शुभनारायण तिवारी द्वारा फोन पर अच्छे से रिस्पांस नहीं दिया गया. थाना में पदस्थापित दोनों पदाधिकारी द्वारा थाना पर आये आगन्तुक से इस प्रकार का व्यवहार और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए एसपी ने पु०अ०नि० शुभनारायण तिवारी और स०अ०नि० तरूण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
कुछ ही घंटों पहले एसपी संतोष कुमार ने बालू के अवैध परिवहन और खनन में संदिग्ध पाए गए सब इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया था. सोनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर निधि कुमार को और मुफस्सिल थाने के जमादार घनश्याम प्रसाद, बीएमपी के हवलदार मनोज झा, सिपाही शिवनारायण कुमार, चंद्रदीप कुमार, राजू कुमार गौड़, हवलदार नारायण पाठक, सोमनाथ भारती और मुकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया.
एसपी ने बताया कि वह भी रात्रि गस्ती में निकले थे. इसी बीच इन लोगों की संलिप्तता संदिग्ध पाई गई और यह कार्रवाई की गई है. उधर एसपी की इस कार्रवाईसे पुलिस कर्मियों और पुलिस पदाधिकारी में हड़कंप मच गया है. छपरा में अवैध खनन परिवहन और भंडारण के विरुद्ध जिले में चलाए जा रहे अभियान को एसपी ने और तेज करने का निर्देश दिया है.