ब्रेकिंग न्यूज़

3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान" नये साल की खुशियां मातम में बदली, बेलगाम कार ने 5 लोगों को रौंदा, 5 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

बिहार में सेक्स रैकेट का खुलासा, बंद कमरे में पकड़ी गई कॉल गर्ल, आपत्तिजनक हालत में लड़कों के साथ मिली

बिहार में सेक्स रैकेट का खुलासा, बंद कमरे में पकड़ी गई कॉल गर्ल, आपत्तिजनक हालत में लड़कों के साथ मिली

25-Jul-2021 04:43 PM

Reported By:

BHAGALPUR : बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल कॉल गर्ल को कस्टमर के साथ गिरफ्तार किया है. एक लड़की के साथ 2 लड़कों को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस उसके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.

file image 


घटना भागलपुर जिले के गोराडीह का है. यहां जगदीशपुर बाजार में स्थित एक घर से पुलिस ने दो लड़कों को कॉल गर्ल के साथ बंद कमरे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कुमार गौरव और मोनू कुमार जगदीशपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जबकि लड़की छपरा जिले की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

file image 


दरअसल भागलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीशपुर बाजार स्थित एक घर में कई दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. अक्सर लड़के-लड़कियों का यहाँ आना०जाना लगा रहता है. देह व्यापार के धंधे की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और मौके से एक कमरे के अंदर बंद दो लड़कों को एक लड़की के साथ पकड़ा, जो जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल है.

file image 


बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने उस घर में रेड मारा तो उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के काफी देर तक प्रयास के बाद दरवाजा खोला गया तो अंदर तीनों लोग मौजूद थे. जिस घर में सभी लोग पकड़े गए वह गौरव का ही है. उसके घर के अन्य सदस्य अपने दूसरे जगह वाले घर पर था. जिसके बाद तीनों को जगदीशपुर थाना लाया गया. पुछताछ के बाद मामला देह व्यापार का होने पर  दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. लड़की के परिजनों से संपर्क साधा गया. जिसके सुबह आने की संभावना है.

file image 


डीएसपी सह थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि गौरव के घर में देह व्यापार का धंधा होता है. गौरव अपने दुकान के उपर वाले कमरे में बराबर लड़की लाता है और अपने दोस्तों के साथ देह व्यापार का धंधा करता है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों इसी जिले में ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था.

file image 


मोहल्ले के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. खुद मकान के मालिक साहिल और उनकी पत्नी कहकशां द्वारा इस धंधे को चलाया जा रहा था. इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया वही मौके से एक ग्राहक हबीबपुर निवासी महताब आलम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेजा गया. वही मौके से बरामद लड़की के बयान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया था.

file image 


एएसपी सिटी पूरन झा और ततारपुर इंस्पेक्टर को यह सूचना मिली थी कि इलाके में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है. जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जब्बारचक इलाके में छापेमारी की और मौके से एक युवती को बरामद किया वही एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया. मकान मालिक और उनकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो सेक्स रैकेट के इस धंधे को चला रहे थे. 

file image 

Editor : First Bihar