BHAGALPUR : बिहार में होली में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. नीतीश सरकार का फरमान है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर होली के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा. सीएम के इस निर्देश की धज्जियां कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के बाहुबली विधायक उड़ा रहे हैं. गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने होली के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की ऐसी की तैसी कर दी और कहा कि भांग कोई दारू नहीं है. यह बूटी है.
मामला बिहार के भागलपुर जिले का है, जहां नवगछिया के गोपाल गौशाला में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल होली के कार्यक्रम में शामिल हुए. बिहार सरकार के रोक के बावजूद भी सार्वजनिक स्थल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गईं. खुद नीतीश के ख़ास विधायक गोपाल मंडल भी होली के गाने पर खूब नाचे और उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. जोगिरा सारा रारा... की धुन पर उन्होंने न सिर्फ ठुमके लगाए, बल्कि होली के चढ़ते परवान के बीच उन्होंने भांग पर भी ज्ञान भी दे डाला.
गोपालपुर विधायक ने भांग पर अपना ज्ञान देते हुए कहा कि भांग कोई दारू नहीं है. यह घास बूटी है. कोई नहीं कह सकता है कि यह नशे का चीज है. लेकिन इससे सावधान रहने की आवश्यकता है. चार पांच गिलास एक साथ पी लेना हानिकारक हो सकता है. इसलिए एक गिलास पीजिये और होली का आनंद लीजिये. विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं भी दी.