बिहार : युवक की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने एक उंगली काटी, इलाके में दहशत

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Mon, 18 Oct 2021 01:02:20 PM IST

बिहार : युवक की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने एक उंगली काटी, इलाके में दहशत

- फ़ोटो

BETTIAH : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से सामने आ रही है. बेख़ौफ़ बदमाशों ने धारदार हथियार से काटकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है. इतना ही नहीं अपराधियों ने उसके शव को नदी के किनारे फ़ेंक दिया. ग्रामीणों की नज़र जब लाश पर पड़ी तो अफरा तफरी मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. 


घटना बेतिया के नरकटियागंज की है. मृतक युवक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सतवारिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी पंडई नदी के पास एक युवक की लाश दिखी तो दंग रह गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. 


लोगों ने बताया कि युवक के शरीर पर धारदार हथियार से गोदने के निशान थे. उसकी एक उंगली काट दी गई थी. ऐसा लग रहा था कि अपराधियों ने निर्ममता से उसकी हत्या की है. आशंका है कि अपराधियों ने हत्या कहीं और की है और शव यहां लाकर फेंक दिया है. 


इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.