BETTIAH : बिहार में कोरोना काल में स्कूल तो बंद है लेकिन लोगों ने शिक्षा के मंदिर को अय्याशी का अड्डा बना दिया है. दरअसल बिहार के बेतिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे. जिले में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. युवक के दोनों हाथों में पिस्टल भी दिख रहा है, जिसे लहराते हुए वह डांस कर रहा है. स्कूल में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज का है. वायरल वीडियो में एक शख्स महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते दिख रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ब्लैक ड्रेस में डांस कर रहे युवक के दोनों हाथों में पिस्टल दिख रहा है. युवक बेख़ौफ़ होकर पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा है और उसके इर्द-गिर्द खड़ा होकर लोग इस माहौल का लुत्फ़ उठाते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो की तफ्तीश में पता चला है कि यह वीडियो नरकटियागंज स्थित दिउलिया के सरकारी स्कूल का है. फर्स्ट बिहार की टीम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती. इस वीडियो के संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है. वीडियो मिलता है तो उसकी जांच की जायेगी और सही पाए जाने पर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.