बेतिया में एक कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव, दो दिन से पुलिस हिरासत में था बंद

बेतिया में एक कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव, दो दिन से पुलिस हिरासत में था बंद

BETTIAH : बिहार में कोरोना का मामला अब तेजी से बढ़ने लगा है. राज्य में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस वक्त एक ताजा खबर बेतिया से सामने आ रही है, जहां पुलिस हिरासत में बंद एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. जो पुलिसकर्मी उसके संपर्क में आये थे, उन्हें कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है.


मामला बेतिया के नपटिया थाना का है, जहां दो दिन से थाने में बंद एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नपटिया थानाध्यक्ष ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोविड -19 के गाइडलाइन के अनुसार गिरफ्तार कैदी को आज सुबह ही कोरोना जांच के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा गया था. उसी वक्त गिरफ्तार युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया.


जानकारी मिली है कि उक्त युवक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में दो दिन से थाने में हिरासत में था. लगातार पुछताछ हो रही थी. फिलहाल उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वारंटीन कर दिया गया है. जो भी पुलिसवाले उसके संपर्क में आये थे, उन्हें भी कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है.