BETTIAH : देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. बिहार में भी लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोगों का वैक्सीनेशन भी तेजी के साथ किया जा रहा है. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए भारत देश में चार दिवसीय 'टीका उत्सव' मनाया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण से ही जुड़ा एक ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से भी आया है, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी 'कम्पाउंडर' की भूमिका में नजर आये.
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक कोरोना टीकाकरण का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चनपटिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर एक मुखिया को कोरोना की वैक्सीन लगाते हुए दिख रहे हैं. अवरैया पंचायत के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना टीकाकरण अभियान का निरिक्षण करने पहुंचे दीनबंधु दिवाकर ने पंचायत के मुखिया को खुद अपने हाथों से कोरोना की वैक्सीन देने की इक्षा वयक्त की.
चनपटिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने खुद अपने हाथों से मुखिया को कोरोना की वैक्सीन भी लगाई.बताया जा रहा है कि बीडीओ दीनबंधु दिवाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बनने से पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके हैं. उनकी लोकसेवा में रुचि थी. इसलिए उन्होंने मेडिकल फील्ड के बदले बीडीओ की नौकरी चुनी. वैक्सीनेशन का यह वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रहा है.