BAGHA : इस वक्त एक ताजा खबर पश्चिम चंपारण जिले से सामने आ रही है, जहां बगहा के एसपी किरण कुमार जाधव ने एक दारोगा को सस्पेंड करा दिया है. अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने यह सख्त कदम उठाया है.
मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है, जहां अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी किरण कुमार जाधव ने बड़ा एक्शन लिया है. रिश्वतखोरी को लेकर पुलिस कप्तान ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है की जिस दारोगा को निलंबित किया गया है, वह नौरंगिया थाना पोस्टेड है.
आपको बता दें कि हाल ही में घूसखोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक दारोगा वसूली करते हुए दिख रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने डीएसपी कैलाश प्रसाद को जांच का आदेश सौंपा था. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद की जांच रिपोर्ट में एएसआई वर्मा कुमार दोषी पाए गए, जिसके बाद एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.