BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सामने आ रही है, जहां भीषण आगलगी की घटना हुई है. इस घटना में तीन घर जलकर राख ही गए हैं. लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है, जहां दुबौलिया गांव में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि आगलगी की सूचना दिए जाने के बावजूद भी दमकल की एक भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण काफी नुकसान हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कर आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग को बुझाया गया, तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गई.
बताया जा रहा है कि शहजाद कमरून और मिरहसन का घर जलकर खाक हो गया है. एक परिवार में तीन दिन बाद बेटी की शादी है, जिसका सबकुछ जलकर खाक हो गया है. अभी तक पीड़ितों से मिलने कोई भी पदाधिकारी गांव नही पहुंचे हैं. जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आग कैसे लगी अभी इसका पता नही चल पाया है. लेकिन आगलगी में सबकुछ जलकर खाक हो गया है.