बिहार के बाद अब बंगाल के अस्पताल में कोरोना विस्फोट, डॉक्टर और नर्स सहित एक ही अस्पताल के 70 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

बिहार के बाद अब बंगाल के अस्पताल में कोरोना विस्फोट, डॉक्टर और नर्स सहित एक ही अस्पताल के 70 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

DESK : कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बिहार के बाद अब बंगाल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. सबसे बड़ी चुनता की बात यहाँ है कि जिनपर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी है, वे लोग भी बहुत ज्यादा संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. बिहार के बाद पश्चिम बंगाल से ऐसी खबर सामने आई है जिसमें कोरोना ने बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ को चपेट में ले लिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के एन.आर.एस अस्पताल में लगभग 70 चिकित्सक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें डॉक्टर्स, जूनियर डॉक्टर्स और नर्स शामिल हैं. आपको बता दें कि कोलकाता के बड़े सरकारी अस्पतालों में यह अस्पताल शामिल है. इसके अलावा कोलकाता के चित्तरंजन शिशु सदन अस्पताल और कई दूसरे अस्पतालों में भी कई चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हैं.


आपको बतान दें कि इससे पहले बिहार का सबसे दूसरा बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर और सीनियर डॉक्टर मिलाकर अब तक कुल 96 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एनएमसीएच में इतनी भारी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी पटना के दूसरे बड़े अस्पताल में अब तक RTPCR टेस्ट में 13 सीनियर डॉक्टर और 83 जूनियर डॉक्टर समेत कुल 96 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से एनएमसीएच में हड़कंप मचा हुआ है.