ट्रेनिंग पर जायेंगे बिहार के 5 IPS अफसर, IPS डी अमरकेश संभालेंगे पटना सेंट्रल SP का कार्यभार, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेनिंग पर जायेंगे बिहार के 5 IPS अफसर, IPS डी अमरकेश संभालेंगे पटना सेंट्रल SP का कार्यभार, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नई अधिसूचना के मुताबिक बिहार के 5 आईपीएस अफसर 15 साप्ताहिक विशेष फाउण्डेशन कोर्स की ट्रेनिंग पर जायेंगे. जिसमें पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी, सासाराम डीएसपी ह्रदय कांत, आरा डीएसपी अम्बरीष राहुल, पटना लॉ एंड आर्डर ASP स्वर्ण प्रभात और मोतिहारी डीएसपी विनीत कुमार शामिल हैं.


गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर इन अधिकारियों के प्रशिक्षण अवधि के दौरान दूसरे पुलिस अफसर को जिम्मेदारी सौंपी है. पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी की जगह ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश उनका कार्यभार संभालेंगे. सासाराम डीएसपी ह्रदय कांत की जगह रोहतास डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, आरा डीएसपी अम्बरीष राहुल की जगह आरा हेडक्वार्टर डीएसपी मुरारी प्रसाद, पटना लॉ एंड आर्डर ASP स्वर्ण प्रभात की जगह पटना ASP चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी और मोतिहारी डीएसपी विनीत कुमार की जगह मोतिहारी ASP शैशव यादव उनका प्रभार देखेंगे.


विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी अधिकारी आगामी 3 फ़रवरी से हैदराबाद ट्रेनिंग में जायेंगे. ये सभी 5 आईपीएस अफसर एमसीआरएचआरडी हैदराबाद में 5 आईपीएस अफसर 15 साप्ताहिक विशेष फाउण्डेशन कोर्स की ट्रेनिंग पर जायेंगे.