बिहार के 20 अधिकारियों का IAS में प्रमोशन, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना; देखिए.. पूरी लिस्ट

बिहार के 20 अधिकारियों का IAS में प्रमोशन, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना; देखिए.. पूरी लिस्ट

PATNA: केंद्र सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस में प्रमोशन दे दिया है। बिहार के ये सभी अधिकारी 39वें बैच के हैं और केंद्र सरकार ने 2023 से इनका प्रमोशन आईएएस में कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने सोमवार को देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।


बिप्रसे के जिन अधिकारियों को आईएएस में में प्रमोशन मिला है, उनमें जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन के आप्त सचिव डॉ. नंदलाल आर्य, मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा कारा निदेशक रजनीश कुमार सिंह, अपर निदेशक राकेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार शामिल हैं।


वहीं शंभू शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार मंगलम, वारिस खान, अखिलेश कुमार सिंह और अतुल कुमार वर्मा को भी आईएएस में प्रमोशन मिला है। इस सभी अधिकारियों की पहली स्थापना संयुक्त सचिव के तौर पर होगी। पिछले साल भी केंद्र सरकार ने बिहार के 54 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन दिया था।