बिहार के 18 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक, गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित, यहां देखिये पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Jan 2021 03:34:40 PM IST

बिहार के 18 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक, गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित, यहां देखिये पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA : गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने पुलिस पदक की घोषणा कर दी है. इस बार विभिन्न वर्गों में बिहार के 18 पुलिसकर्मियों का पुलिस पद के लिए चयन किया गया है. इन 18 पुलिसकर्मियों में से 5 को उनकी वीरता के लिया सम्मानित किया जाएगा. वहीं विशिष्‍ट सेवा के लिए 2 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार दिए जाएंगे. बाकी 11 पुलिसकर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. 


आपको बता दें कि बिहार के 3 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनका चयन केंद्रीय गृह मैडल के लिए किया गया है. इनमें पुलिस अकादमी, राजगीर के हवलदार भोगेंद्र मिश्र और सीटीसी, नाथनगर के कांस्टेबल अनुरंजन कुमार व कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह शामिल हैं.