बिहार: अगलगी की घटना में कई घर जले, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: अगलगी की घटना में कई घर जले, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

KATIHAR: खबर कटिहार से आ रही है, जहां अगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक छह परिवारों के करीब 12 घर जलकर नष्ट हो गए। घटना अमदाबाद के बसंतपुर नया टोला गांव की है।


बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सभी लोग घर से बाहर खेत में मजदूरी करने गए थे, प्रदीप ऋषि के घर में में खाना बनाया जा रहा था, तभी चूल्हे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद आग आसपास के घरों तक फैल गई।


घर में परिवार के सदस्य मौजूद नहीं रहने के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका। जबतक गांव के लोग मौके पर पहुंचे आग ने 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। घर में खाने पीने की समान के साथ-साथ कपड़ा एवं अन्य सामान भी जलकर पूरी तरह से राख हो गए। वहीं कई मवेशी इस आग के चपेट में झुलस गए हैं।