SASARAM: सासाराम सदर अस्पताल का ट्रामा सेंटर परिसर उस समय रण क्षेत्र में बदल गया, जब जमीन विवाद को लेकर मारपीट के बाद दोनों पक्ष इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे और अस्पताल में भी आकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर लात घुसो की बौछार कर दी।
यह मारपीट की लाइव तस्वीरें सासाराम के सदर अस्पताल परिसर की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस प्रकार ताबड़तोड़ लात घूंसों की बौछार हो रही है। महिलाएं एक दूसरे को पटक पटक कर मार रही हैं। सभी लोग दरीगांव थाना के कुसुडी गांव के निवासी हैं। इन लोगों के बीच जमीन का झगड़ा चल रहा है।
सोमवार की सुबह इन लोगों ने गांव में पहले मारपीट की, जिसमें दो महिला सहित 13 लोग घायल हो गए। घायल नीतू देवी, लक्ष्मीना देवी के अलावा राम इकबाल चौधरी, दुखन चौधरी, प्रधान चौधरी, पारस चौधरी, अंगद चौधरी आदि का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। कई लोगों के सिर में गंभीर छोटे आई हैं।