PATNA/RANCHI: बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान का असर बिहार-झारखंड में भी देखने को मिल सकता है। अगले दो दिनों तक तूफान तमिलनाडु की तरफ बढ़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि इस दौरान 75 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले दो-तीन दिन तक दक्षिणी इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। तूफान के कारण रात के समय कुहासा कम देखने को मिलेगा और सुबह में हल्की धूप खिलेगी।
अगले 24 घंटा के भीतर राजधानी पटना समेत राज्य के दूसरे जिलों में सुबह के वक्त धुंध और उत्तरी क्षेत्र में घना कोहरा रहेगा। आगामी 30 नवंबर से पछुआ हवा के असर से दिन और रात के तापमान में कमी होगी, जिससे ठंड बढ़ जाएगी।
बुधवार को अररिया और सीवान के जीरादेई में सबसे अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया है कि पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
उधर, झारखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि तूफान फेंगल का आंशिक असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। फेंगल के प्रभाव से आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। गुरुवार की सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध बनने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा।