बिहार : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच एसिड अटैक, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे

बिहार : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच एसिड अटैक, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे

DARBHANGA : खबर दरभंगा से है, जहां जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एसिड गिरने से दोनों पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चार लोगों का इलाज डीएमसीएच में जबकि दो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना एपीएम थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर गांव की है।


बताया जा रहा है कि शिवैसिंहपुर गांव में बजरंगी साह और श्रीपुर बहादुरपुर निवासी मोहन भगत के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार को विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसी दौरान तेजाब गिरने से दोनों पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर एसिड अटैक का आरोप लगा रहे हैं। घटना को लेकर आ रहे अलग-अलग बयान से मामला उलझ गया है।


बजरंगी साह की पत्नी का कहना है कि श्रीपुर बहादुरपुर निवासी मोहन भगत अपने परिजनों के साथ उनके पति की सोने-चांदी की दुकान पर पहुंचकर मारपीट करने लगा। बजरंगी साह अपनी जान बचाने के लिए जेवर साफ करने वाला एसिड लेकर आए। इसी दौरान एसिड की बोतल की छीनाझपटी में लोग घायल हो गए।उधर, मोहन भगत के परिजनों ने बताया कि वे लोग विवादित जमीन पर फसल लगाने गए थे। इसी दौरान बजरंगी साह ने एसिड अटैक कर दिया।


जानकारी के मुताबिक बजरंगी साह और मोहन भगत के बीच साल 2007 से जमीन का विवाद चल रहा है। फिलहाल घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है। दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान से पुलिस असमंजस में है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस की मानें तो जांच के बाद ही मारपीट के सही कारणों का पता चल सकेगा।