1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Aug 2023 08:55:11 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार के नालंदा में CBI की भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम बिहार शरीफ स्थित इनकम टैक्स ऑफिस पहुंची। जहां यह टीम करीब 5 घंटे तक कई कागजातों को खंगालते रही। इसके बाद एक आईटीओ ऑफिसर को हिरासत में लेकर पटना पहुंची है।
दरअसल, बिहार शरीफ के इनकम टैक्स ऑफिस में कार्यरत एक ऑफिसर के खिलाफ सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो में विजेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब इसी शिकायत के सत्यापन को लेकर सीबीआई की टीम नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ पहुंची थी। विजेंद्र कुमार ने इनकम टैक्स के कागजातों में शुद्धिकरण को लेकर आरटीओ अधिकारी द्वारा 10 हजार रूपए की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता की टीम नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ के इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस पहुंची। बिजेंद्र कुमार यादव द्वारा एक शिकायत सीबीआई के एसीबी टीम को की गई थी जिसके सत्यापन को लेकर सीबीआई की टीम नंदा पहुंची थी गजेंद्र कुमार ने एक आरटीओ अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया था।
बताया जा रहा है कि, सीबीआई की एसीबी टीम जैसे ही कार्यालय पहुंची वहां कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मच गया। करीब 5 घंटे तक सीबीआई की एसीबी टीम आयकर विभाग के कार्यालय में छानबीन की। इसके साथ ही धर्मेंद्र कुमार के आवास पर भी सीबीआई की टीम गई थी। एसीबी टीम अपने साथ इनकम टैक्स कार्यालय से कई दस्तावेजों को खंगालने के उपरांत अपने साथ ले गई। आईटीओ ऑफिसर को भी हिरासत में अपने साथ लेकर सीबीआई की टीम देर रात पटना के लिए निकल गई। दो गाड़ियों से सीबीआई की टीम नालंदा पहुंची थी।