बिहार: हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, शादी समारोह से पहले मटकोर में चली गोली

बिहार: हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, शादी समारोह से पहले मटकोर में चली गोली

BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर मटकोर के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। गोली से घायल युवक को बेगूसराय के शहर के कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। युवक को पैर और कमर में गोली लगी है। घटना साहेबपुर कमाल थाना खरहट गांव की है। 


घायल युवक की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी कैलाश यादव का 44 वर्षीय बेटा राजेश कुमार यादव के रूप में हुई। घायल ने बताया कि गांव में किसी के शादी सामारोह को लेकर मटकोर के लिए गाजे बाजे के साथ लोगों की भीड़ सड़क से गुजर रही थी। घर से बाहर निकल कर मटकोर देखने के लिए लगा, तभी उसके पैर में गोली लग गई। घायल युवक का कहना है कि शराब के नशे में किसी ने गोली चलाई है।


पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। हर्ष फायरिंग में गोली लगी है या फिर यह घटना किसी ने अंजाम दिया है, पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर क्या पूरा मामला है। साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष ने कहा इस संबंध में कोई ऐसी सूचना नहीं है हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश में जुट गई है।