NALANDA: खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आ रही है, जहां दिवाली की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटना चंडी थाना क्षेत्र के अबजल विगहा गांव की है।
मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है जो ट्रक पर खलासी का काम करता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर चंदन का विवाद गांव के ही राकेश विंद से हुआ था। कहा जा रहा है कि उसी उसी विवाद के कारण राकेश ने दीपावली की रात चंदन को बुलाया और उसके सोने में गोली मार दिया।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों को लगा कि पटाखा छूटा है और बाद में जाकर देखा तो चंदन को गोली लगी थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।