BAGAHA: बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया अब उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला बगहा जिले अंतर्गत लौकरिया थाना के धिरौली धांगड़ टोली का है. बताया जा रहा है धिरौली धांगड़ टोली में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने तो इस बार हद कर दिया उन्होंने महिला सिपाही सहित पुलिस पदाधिकारी को भी बंधक बना लिया. और तो और महिला सिपाही के साथ छेड़खानी भी की और हिरासत में लिये गये महिला शराब तस्कर को मुक्त करा दिया.
इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पटखौली ओपी, नौरंगिया और लौकरिया थाना की पुलिस ने उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह और महिला सिपाही को मुक्त कराया. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है. वही पुलिस की टीम ने जब्त शराब को नष्ट कर दिया.
इस मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी धिरौली धांगड़ टोली में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसकी सूचना मिलने के बाद देर रात टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची और एक महिला शराब तस्कर गायत्री देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस महिला को लेकर थाना जा रही थी कि ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें और महिला पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी भी की है. इसको लेकर लौकरिया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.