BETTIAH: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई जिलों में नीचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है। अबतक राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में कई तटबंध टूट चुके हैं। लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है। बेतिया में सोमवार की देर रात मुख्य पीडी रिंग बांध टूट गया, जिससे पांच पंचायत को कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
आधी रात को गंडक नदी अपने विकराल रूप धारण कर लिया और बैरिया प्रखंड स्थित उतरी पटजिरवा पंचायत के रनहा में गंडक नदी ने पीडी रिंग बांध धराशायी हो गया। 20 वर्ष पहले पीडी रिंग बांध का निर्माण कराया गया था। बांध के टूटने से पांच पंचायत तबाही के मंजर को झेलने को विवश है।
उतरी पटजिरवा, सूर्यपूर, दक्षिणी पटजिरवा, पखनाहा डुमरिया,मलाही बलुआ में बाढ़ से हाहाकार मच गया है। गांव छोड़कर लोग दूसरे जगह पलायन पर विवश हैं। ग्रामीण अपने माल जान को लेकर ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाके में अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत सहित श्रीनगर थाना के पुलिस कैंप कर रही है और राहत कार्य चलाया जा रहा है।