BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां जहरीली फल खाने से 6 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। एक के बाद एक सभी बच्चों के बीमार होने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लाखों थाना क्षेत्र की खातोपुर गांव की है।
बताया जा रहा है कि उत्क्रमित मकतब मध्य विद्यालय में सभी बच्चे पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान जहरीला फल खा लिया था। फल खाने के बाद शाम होते होते लगभग दर्जनभर बच्चों की तबीयत खराब होने लगी और सभी को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने आधा दर्जन बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां बच्चे की प्राथमिकी उपचार किया जा रहा है।
बीमार हुए बच्चों में राजा कुमार, शब्बीर, फैज आलम, सलमा खातून, असीजा चांद, नसरीन, आरियान समेत कई अन्य बच्चे शामिल हैं। बीमार बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल में छुट्टी के बाद लौटने के दौरान जहरीला बगंडी का फल खा लिया था और देर शाम में सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त की शिकायत होने के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है।