बिहार: दुकान तोड़े जाने के बाद एक युवक पहुंच गया थाने, किरासन तेल छिड़ककर करने लगा आत्मदाह की कोशिश

बिहार: दुकान तोड़े जाने के बाद एक युवक पहुंच गया थाने, किरासन तेल छिड़ककर करने लगा आत्मदाह की कोशिश

MADHEPURA: मधेपुरा के सदर थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक शख्स हाथ में केरोसिन तेल लेकर थाने में पहुंच गया और शरीर पर केरोसिन छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। जिसे देख मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गये। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद वह शांत हुआ। 


जब पुलिस ने उसे पूछा की ऐसी हरकत उसने क्यों की? तब युवक ने बताया कि उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है। शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्कूल स्थित उसकी दुकान थी जिसे स्कूल के प्राचार्य ने जेसीबी से तुड़वा दिया और दुकान में रखे सामान में आग लगा दी। पीड़ित ने स्कूल के प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है। 


युवक ने बताया कि 50 साल से उसका दुकान है। पहले उसके पिता दुकान को चलाया करते थे। उनकी मौत के बाद वह दुकान संभाल रहा था। पीड़ित ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा लगातार यह धमकी दी जा रही थी कि दुकान उनके बेटे के नाम कर दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। और आखिरकार उसने दुकान को तोड़ डाला और उसमें रखे समान को आग के हवाले कर दिया। 


हालाकि अपने ऊपर लग रहे आरोपों को स्कूल के प्राचार्य ने गलत बताया है। जेसीबी दीवार को तोड़ने के लिए मंगवाई गयी थी ना की दुकान को तोड़ने के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार दुकान खाली करने के लिए कहा गया है लेकिन दुकान खाली नहीं कर रहा है। इससे होकर ओबीसी हॉस्टल जाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। वही पीड़ित पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या रुख अपनाती है।