1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Apr 2022 12:27:19 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : शादी समारोह हो या खुशी का मौका बिहार में हथियार लहराना आम बात हो गई है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब शादी समारोह, बर्थडे पार्टी और अन्य सार्वजनिक आयोजनों में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन किया गया। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां डीजे की धुन पर हथियारों के साथ डांस करने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के तुर्की इलाके का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों युवक DJ की धुन पर नाच रहे हैं। दो युवकों के हाथ मे पिस्टल है जबकि एक के हाथ में रायफल दिख रहा है। तीनों हथियार लहराते हुए डांस करते दिख रहे हैं। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। युवकों का एक साथ तीन हथियारों का लहराना पुलिस को खुली चुनौती है। इलाके के लोगों में इस वीडियो को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।