बिहार को लेकर सीएम नीतीश का संकल्प, जानिए मुख्यमंत्री ने किन 5 बातों पर किया फोकस

बिहार को लेकर सीएम नीतीश का संकल्प, जानिए मुख्यमंत्री ने किन 5 बातों पर किया फोकस

PATNA : क्या तरह स्वतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को लेकर एक बार फिर से अपना संकल्प दोहराया है। गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाहर अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने बिहार में चल रही विकास योजनाओं और सरकार की नीतियों पर खुलकर राय जाहिर की। लेकिन अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने जिन 5 अहम मुद्दों पर फोकस किया आइए उन पर एक नजर डालें। पहला - नीतीश कुमार ने जल-जीवन/हरियाली मिशन की चर्चा करते हुए यह एलान किया कि जल संरक्षण और प्रकृति को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए सरकार जल्द ही इस अभियान की शुरुआत करने वाली है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग से लेकर तमाम ऐसे उपायों कि नीतीश कुमार ने चर्चा की जिसके जरिए भविष्य में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। दूसरा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राईम करप्शन और कम्यूनिलिज्म को एक बार फिर से आप की नीतियों में शामिल बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार का जीरो टॉलरेंस जारी रहेगा। साथ ही साथ अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए सरकार हर पल एक्शन में रहेगी। तीसरा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर से यह साफ कर दिया कि जागरूकता अभियान के साथ साथ सरकार इसे शक्ति के साथ लागू करने पर जोर देगी। चौथा - ऊर्जा क्षेत्र को लेकर नीतीश कुमार ने अपने पुराने वादे को याद करते हुए कहा कि पटना के इसी गांधी मैदान से मैंने बिहार में बिजली आपूर्ति सेवा को दुरुस्त करने का वादा किया था और एक आज एक बार फिर से मैं उस संकल्प को और आगे बढ़ाने का भरोसा देता हूं। पांचवा - सीएम नीतीश ने सात निश्चय योजना पर चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में बिहार सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या सूखे की स्थिति से निपटना है। राज्य सरकार इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है।