Bihar DElEd Result 2023: BSEB ने जारी किया रिजल्ट, कल से अपना Score Card डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थी

Bihar DElEd Result 2023: BSEB ने जारी किया रिजल्ट, कल से अपना Score Card डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थी

PATNA:  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी कर रहे थे। बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया है। 


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा CBT के माध्यम से आयोजित डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर कल से अपना Score Card डाउनलोड कर सकते हैं।


इस बात की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1,39,141 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 1,17,037 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के उत्तीर्णता का प्रतिशत 84.11% है।


उक्त Score Card एवं अन्य कागजात के आधार पर अभ्यर्थी सत्र 2023-25 के लिए राज्य के डीएलएड संस्थानों में अपने नामांकन हेतु चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जिसके सम्बन्ध में सूचना बाद में दी जाएगी। बता दें कि बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा पूरे राज्य में 05 जून से 15 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट की घोषणा के बाद अब काउंसलिंग सह प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।