PATNA: बिहार में दारोगा, सार्जेंट सहायक जेल अधीक्षक के पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए 15231 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. इसमें से 2446 पदों पर नियुक्ति होगी.
भूतपूर्व सैनिकों के कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों के लिए 453 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. लेकिन इनको शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाएगा. इनके सभी सर्टिफिकेट का जांच होगा. 29 नवंबर 2020 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें करीब 48 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
बताया जा रहा है कि इसमें कुल 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 30 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले अभ्यर्थियों के बीच से मेरिट लिस्ट तैयार की गई. इसमें 9924 पुरूष और 5307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. सामान्य कैटेगरी में पुरुषों में कटऑफ 75.8 प्रतिशत रहा. वहीं, महिलाओं के लिए यह 61.9 प्रतिशत है.