बिहार : कोरोना संक्रमण के बीच DMCH से आयी चिंता वाली खबर, 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत

बिहार : कोरोना संक्रमण के बीच DMCH से आयी चिंता वाली खबर, 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत

DARBHANGA:  बिहार में कम होते कोरोना संक्रमण के बीच दरभंगा से एक चिंता वाली खबर सामने आई है। दरभंगा के डीएमसीएच में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई है। इनमें से एक बच्चे की कोरोना से मौत के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।


दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल के मुताबिक जिन बच्चों की मौत हुई है। उनमें से ज्यादातर को सांस लेने में परेशानी थी। कुछ बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण भी थे। लेकिन एक बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित था। अस्पताल के मुताबिक 4 बच्चों में से एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि बाकी तीन बच्चे कोरोना नेगेटिव थे।


आपको बता दें कि दरभंगा के डीएमसीएच में ही जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव का इलाज चल रहा है। सबसे पहले उन्होंने ही ट्वीट करते हुए दरभंगा में 4 बच्चों की मौत की खबर दी थी। इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बातचीत की और उसके हवाले से अब 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत की पुष्टि हो गई है। अब लोगों के मन के अंदर यह डर समा गया है कि कहीं कोरोना वायरस ने तो फिर दस्तक नहीं दी। आपको बता दें कि विशेषज्ञ लगातार यह कह रहे हैं कि कोरोना वायरस में बच्चों की जान पर खतरा होगा। बिहार में अब तक के संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं। उसमें बच्चों की मौत का मामला बेहद कम रहा है। यह पहली बार हुआ है कि दरभंगा में 4 बच्चों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई है और इसमें एक बच्चा कोरोना संक्रमित था।