HAJIPUR : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक चलती बुलेट में अचानक आग लग गई। इसके बाद बुलेट ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास चलती बुलेट में अचानक आग लग गया जिसको लेकर घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब बुलेट मालिक इश्तियाक पिता मोहम्मद मोइन खान मस्जिद चौक निवासी ने अपने भाई के साथ डाक बांग्ला स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेकर जैसे ही निकला और घर जाने लगा था। वैसे ही गांधी चौक के पास चौराहा पर ही आग लग गया।
बताया जाता है कि, युवक तीन-चार दिन पहले बुलेट एजेंसी से गाड़ी सर्विस करके लाया था और आज कुछ जरूरी काम से बाजार आया था। इसी क्रम में चलती गाड़ी में आग लग गई। उसके बाद जलती हुई बुलेट बाइक से कूदकर दोनों भाई ने जान बचाया है। हालाकि की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों जलती बाइक पर पानी व मिट्टी डालकर आग को बुझाया।
उधर, इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। कहीं गाड़ी की टंकी ब्लास्ट न कर जाए एकाएक सभी शटर बंद होना शुरू हो गया। किसी ने फायर को भी फोन कर दिया जब तक फायर की गाड़ी आती लगभग आग पर काबू पा लिया गया था। फिर भी आग सुलग रहा था जिसे फायर के अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं उनके अन्य जवानों द्वारा बुझाया गया, फायर की 2 गाड़ियां आई थी।