बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, पटना में कॉपियों की जांच का काम आज हो जाएगा पूरा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, पटना में कॉपियों की जांच का काम आज हो जाएगा पूरा

PATNA : बिहार के मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट उनके हाथों में होगा। मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का काउंटडाउन आज से शुरू हो गया है। पटना जिला में कॉपियों की जांच का काम आज पूरा हो जाएगा।


बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ज्यादातर जिलों में मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। पटना जिले में भी आज मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा। पटना डीईओ कार्यालय की मानें तो अब केवल 19 हजार के लगभग उत्तरपुस्तिकाएं दो मूल्यांकन केन्द्रों पर बची हुई हैं। इसकी जांच आज पूरी कर ली जाएगी। पटना के बाकी बचे 10 मूल्यांकन केन्द्रों पर कॉपी जांच का काम खत्म हो चुका है।


गौरतलब है कि पटना जिले के मैट्रिक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 12 केन्द्र बनाए गये हैं। कुल सात लाख 14 हजार 60 कॉपियां थी। जांच के लिए 2482 परीक्षक लगाए गये थे। इनमें 1379 शिक्षकों ने योगदान दिया था।