ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर डेट जारी, जानिए किस दिन कौन से सब्जेक्ट का होगा एग्जाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Apr 2023 07:01:23 AM IST

Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर डेट जारी, जानिए किस दिन कौन से सब्जेक्ट का होगा एग्जाम

- फ़ोटो

PATNA: बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर डेट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड के तरफ से यह बताया गया है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा इसी महीने के 26 तारीख से शुरू की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी।


दरअसल, बिहार बोर्ड द्वारा पिछले ही महीने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। उसके बाद आप उस परीक्षा में असफल रहे स्टूडेंट्स को लेकर बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा का डेट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 26 अप्रैल से लेकर 8 मई तक कंपार्टमेंटल परीक्षा लेगी। यह परीक्षा हर रोज 2 शिफ्ट में ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी जो कि 12.45 तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दो बजे से 5.15 तक चलेगी। दोनों ही सिक्स में स्टूडेंट को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा। इससे पहले बोर्ड में प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर भी डेट जारी कर दिया है। प्रैक्टिकल एग्जाम 20 से 22 अप्रैल तक ली जाएगी।


वहीं, बिहार बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दिन पहली शिफ्ट में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के हिन्दी विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरी पाली में साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट से के बायलॉजी, आर्ट्स के स्टूडेंट से हिस्ट्री और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट से इंग्लिश की परीक्षा ली जाएगी।


मालुम हो कि,बिहार बोर्ड के तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि इस परीक्षा में आने वाले स्टूडेंट को पहले शिफ्ट में लास्ट एंट्री नौ बजे तक और दूसरे शिफ्ट में लास्ट एंट्री 1.30 बजे तक मिलेगा।


आपको बताते चलें कि, जिन छात्रों ने विशेष परीक्षा के लिए फार्म भरा है, वो सभी विषय परीक्षा देंगे। वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में वहीं शामिल होंगे जो इंटर वार्षिक परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गये है। इसके अलावा इंटर वार्षिक परीक्षा में केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले छात्र जिनकी छूट गयी, वो भी संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होंगे।