1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Jun 2022 08:21:25 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: खबर कटिहार से है, जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सालमारी बारसोई स्टेट हाईवे के मुकुरिया के पास की है। यहां शुक्रवार की दोपहर बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगो और ऑटो सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बालूगंज निवासी हैदर अली की 65 वर्षीय पत्नी खातून निशा के रूप में हुई है जबकि बाइक सवार दो मृतक बेलौन पंचायत के शिकारपुर गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि ऑटो बारसोई के तरफ से आ रही थी और बाइक सालमारी की ओर से बरसौई की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मुकुरिया के पास दोनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में ऑटो सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दोनों लोगों की मौत अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हो गई। इघर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।