बिहार : बाजार से घर लौट रहा था सरपंच का पोता, बीच रास्ते गोली मारकर बदमाशों ने ले ली जान

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Sun, 24 Apr 2022 04:31:02 PM IST

बिहार : बाजार से घर लौट रहा था सरपंच का पोता, बीच रास्ते गोली मारकर बदमाशों ने ले ली जान

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक सरपंच के पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।


घटना पारू थाना इलाके के जाफरपुर बाजार की है। मृतक की पहचान खेदलपुरा गांव निवासी कमलेश सिंह का बेटा अमृतेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अमृतेश किसी काम से जाफरपुर बाजार गया था। बाजार से घर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।