Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत
MUNGER: मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल जुनियन कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने बाद घर वापसी के दौरान ट्रेन में सफर कर रही असम कुश्ती टीम की 7 महिला खिलाड़ियों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। ये लोग ब्रहमपुत्र मेल से सफर कर रही थी। ट्रेन के जमालपुर आते आते कोच सहित 7 महिला खिलाड़ृी बेहोश हो गए। जिसके बाद पुरे ट्रेन में अफरा - तफरी का माहौल क़याम हो गया।
वहीं,महिला खिलाड़ियों के बेहोश होते ही ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी व टीटीई ने घटना की सूचना जमालपुर जीआरपी और आरपीएफ को दी। उसके बाद ब्रह्मपुत्र मेल के जमालपुर स्टेशन पहुंचते ही सभी को जमालपुर स्टेशन पर उतार कर पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। खिलाड़ियों की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से कुछ देर के लिए खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि, बेहोश महिला खिलाड़ियों में आसाम के करीआलम निवासी ज्योति (15), घोलाघाट निवासी मौसमी (13), तोघपुर निवासी संगीता (14), नवगांव निवासी प्रनिता (15), प्रिभकार दास (17), सुनिता (16) एवं नवगांव निवासी सह कोच पप्पू शामिल हैं। रेल चिकित्सक डॉ. संजय ने महिला खिलाड़ियों को अब खतरे से बाहर बताया है।
उन्होंने कहा कि बेहोशी का कारण विशाक्त भोजन और गर्मी है। कोच पप्पू ने बताया कि असम कुश्ती टीम से कुल 34 महिला व पुरुष खिलाड़ी मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल जुनियन कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निकले थे। तथा मध्यप्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित थी। उन्होंने कहा कि पटना तक ही ट्रेन में रिजर्वेशन था।
उसके बाद पटना में उतर कर पहले सभी खिलाड़ियों स्टेशन के निकट भोजन किया। भोजन के बाद पटना स्टेशन पर दोपहर 2 बजे ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ गए। जनरल बोगी में काफी गर्मी और भीड़ थीं। इस कारण किऊल स्टेशन आते आते करीब सात खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने कहा कि किऊल स्टेशन पर उतरकर सभी खिलाड़ी एसी कोच के बी वन और बी टू में चढ़ गए। लेकिन यहां भी राहत नहीं मिली। और जमालपुर स्टेशन पहुंचते पहुंचते सात खिलाड़ी और वे बेहोश हो गए।
इधर, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने बताया कि जमालपुर आरपीएफ के एएसआई दिपांकर साखी और कांस्टेबल मालवीय कर्मकार सहित अन्य ने बेहोश खिलाड़ियों को रेलवे अस्तपाल पहुंचाया है। तथा अब खिलाड़ी खतरे बाहर है। मौके पर जमालपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सपट, कारखाना इंस्पेक्टर हरी शंकर प्रसाद सहित रेल पुलिस मौजूद थे।