1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Oct 2020 07:09:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के बीएड में एडमिशन के लिए सीइटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 22 सितंबर को आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हालांकि आवेदन सवा लाख छात्रों ने किया था. इस खबर में नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है, जहां क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
जो उम्मीदवार सीइटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर देख सकते हैं. आप को बता दें कि इस बार प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी गई थी.
22 सितंबर को आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए राज्य के राज्य के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पटना में 84, गया में 19, भागलपुर में 26, मुजफ्फरपुर में 30, आरा में 17, छपरा में 10, दरभंगा में 36, मधेपुरा में 24, मुंगेर में 10, पूर्मिया में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.