ARWAL: सहायक गोदाम प्रबंधक मो. सलाहुद्दीन को 25 हजार रुपये घूस लेते निगरानी ने पकड़ा। सरौती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से रिश्वत मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग में की। डीएसपी महाराजा कनिष्क सिंह के नेतृत्व में बलिदाद स्थित अनाज के गोदाम के पास 25 हजार रुपये घूस लेते सहायक प्रबंधक को दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार सरौती पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार द्वारा विजिलेंस की टीम को शिकायत की गई थी कि उनके पैक्स के चावल खरीद के मामले में लगातार सहायक गोदाम प्रबंधक के द्वारा आनाकानी की जा रही थी। सहायक प्रबंधक के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।
यह कहा जा रहा था कि बगैर पैसा दिए उनका चावल जमा नहीं लिया जाएगा। अधिकारी के इस रवैये से आजिज होकर उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस की टीम से कर दी। टीम ने इसकी त्वरित जांच की और आरोप को सही पाया। मंगलवार को खाद आपूर्ति विभाग के गोदाम के पास जैसे ही गोदाम प्रबंधक ने पैसा लिया उसे निगरानी के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।