बिहार: अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बुलाई बैठक, 2025 के चुनाव के लिए टारगेट तय

बिहार: अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बुलाई बैठक, 2025 के चुनाव के लिए टारगेट तय

KISHANGANJ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर बिहार आए हैं। आज शाह किशनगंज में हैं और उन्होंने यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फिलहाल अमित शाह पूर्णिया प्रमंडल के BJP नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। ये बैठक किशनगंज के MGM मेडिकल कॉलेज में हो रही है। अमित शाह पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया के BJP नेताओं से बात कर रहे हैं। एक ख़ास टारगेट को लेकर ये बैठक आयोजित की गई है। 




आपको बता दें, अमित शाह चार जिलों के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं। शाह ने उनके सामने इस प्रमंडल में लोकसभा की 4 में से तीन सीट जीतने का टारगेट रखा है। 2025 में विधानसभा चुनाव में पूर्णिया प्रमंडल की 24 में से 19 सीट जीतने का लक्ष्य अमित शाह ने तय किया है। उन्होंने संगठन को लेकर भी टारगेट दिया है। अमित शाह ने कहा है कि हर बूथ पर 10 यूथ खड़ा किया जाए। शाह ने अगले 3 महीने में हर बूथ पर 10 युवा कार्यकर्ता तैनात करने का टारगेट दिया है। 




आपको बता दें, अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा शुक्रवार को शुरू हुआ था और आज यानी शनिवार को इसका अंतिम दिन है। आज अमित शाह किशनगंज पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वे किशनगंज में SSB की 5 सीमा चौकियों के उद्घाटन में पहुंचे। यहां शाह ने SSB के जवानों की जमकर तारीफ़ की। वहीं, आपको बता दें, आज शाह अमित शाह दिल्ली भी लौट जाएंगे।