KATIHAR: कटिहार में अगलगी की घटना में करीब 65 घर जलकर स्वाहा हो गए। चूल्हे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। अगलगी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान माल बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक बच्ची की झुलसने से मौत हो गई जबकि कई मवेशी भी अगलगी के भेंट चढ़ गए। घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर पंचायत स्थित दाताराम टोला की है।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह हर दिन की तरह घरों में महिलाएं खाना बना रही थी। इसी दौरान किसी घर के चूल्हे से चिंगारी निकली और देखते ही देखते 35 परिवारों के 65 घर जलकर राख हो गए। इस दौरान दुलाल चौधरी की एक साल की बेटी चंदा कुमारी की झुलसकर मौत हो गई। अगलगी की इस घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई है। ग्रामीणों के घर के साथ साथ घर के सारे सामान भी जलकर राख हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। अगलगी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के विवाश हैं और उनको खाने के लाले पड़ गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इस प्रखंड के 258 घर जल गए हैं और अबतक लाखों के संपत्ति का नुकसान हो चुका है।