बिहार : 30 सड़क और रेल परियोजनाओं का रास्ता साफ, 2024 तक पूरा होगा काम

बिहार : 30 सड़क और रेल परियोजनाओं का रास्ता साफ, 2024 तक पूरा होगा काम

PATNA : राजधानी पटना की 30 सड़क और रेल परियोजनाएं 2024 में पूरी हो जाएंगी. इसके निर्माण से पटना और आसपास के इलाके के लोगों को आवागमन में आसानी होगी. साथ ही इन क्षेत्रों का विकास भी तेजी से होगा. लंबे समय से नेउरा-दनियावां रेलखंड के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला लंबित था, जिसे पूरा कर लिया गया है. प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा में इन परियोजनाओं पर चर्चा की गई. 


बाढ़ के एसडीओ और डीएसपी के सहयोग से रामपुर डुमरा टाल डबल एडिशनल रेलपुल निर्माण परियोजना के निर्माण में होने वाली बाधा को दूर कर दिया गया है. बाढ़ से बख्तियारपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण परियोजना में 6 गांव की 12 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ है. डीएम ने इस परियोजना में एक माह के अंदर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.


वहीं, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में 21 गांवों में 108 एकड़ भूमि अर्जन की कार्रवाई की जा रही है. एनएचएआई द्वारा थ्री जी प्रस्ताव पर स्वीकृति उपलब्ध करा दी गई है. भवन निर्माण द्वारा 374 संरचना की सूची में से 100 का प्रतिवेदन भेजा गया है. शेष बची सभी संरचना का प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है. 


औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (भारतमाला आमस रामनगर खण्ड) एनएच-119डी परियोजना में 12 मौजा में 205.25 एकड़ भूमि अर्जित की गई है. डीएम ने फतुहा-हरनौत-बाढ़-दनियावां बाइपास एनएच-30ए परियोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके तहत 8 गांवों में 61.99 एकड़ भूमि अर्जित की गई है. वहीं, नेउरा-दनियावां रेल लाइन परियोजना में भू अर्जन समेत अन्य सभी कार्रवाई पूर्ण हो गई है.